2025

24-4-25
आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए
पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने जिस नृशंसता व कायरता से पर्यटकों को निशाना बनाया है,अत्यंत ही कष्टदायी व निंदनीय है। आतंकीयों के इस दरिंदगी की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। केंद्र की मोदी सरकार से अपील है इस घटना के ज़िम्मेदार लोगों पर सख़्त कार्यवाई करें। संस्था की सचिव कंचन मिश्रा ने संस्था के सदस्यों मुकेश पुरवार, अर्चना पुरवार, मयंक मिश्रा, सूर्यांश पुरवार सहित गायत्री फार्मा मेडिकल स्टोर रूरा चौराहे पर मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की शोक व्यक्त करते हुए कहा जो लोग अपनी खुशियों को मनाने छुट्टी बिताने पहलगाम गए थे उनको ये नहीं पता था कि उनकी खुशियां अचानक मातम में बदल जाएगी। नवविवाहिता जिसकी हाँथ की मेंहदी अभी छूटी तक नहीं उसका मांग का सिंदूर छूट गया। क्या बीत रही होगी उस पर। पति के साथ साथ किसी का बेटा, भाई व पिता इस दुनिया से चला गया। हम लोग उनको वापस तो नहीं ला सकते लेकिन अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं
सेवा संस्था, आतंकी हमले के पीड़ितों व उनके परिजनों के साथ हैं। घटना में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दिवंगत आत्माओं को शांति मिले ऐसी प्रार्थना हम सब करते है। और जल्द से जल्द उन आतंकियों को दंडित करे। इस अवसर पर सुशील त्रिवेदी आकांक्षा गुप्ता, सेजल, अक्षय, सत्या,रोहित कौशल पिंटू, सलमान, अहमद,ईशान आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।
हर व्यक्ति ने ठाना है, आतंकवाद मिटाना है
जब आतंकवाद का नाश होगा, विश्व का विकास होगा।


13-4-25 : Project Nayi Kiran.