GALLERY

27 मार्च 2023, सेवा संस्था की फाउंडर कंचन मिश्रा सहित जनपद में अन्य महिलाओं को ब्लॉक और नगर पंचायत स्तर पर जिलाधिकारी महोदया श्रीमती नेहा जैन जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जी अधिशासी अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सेवा बैनर के माध्यम से संस्थापक कंचन मिश्रा एवम पूर्व चेयरमैन जितेंद्र सिंह गुड्डन द्वारा सिंह लॉन में 27 मार्च को नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, 250 मरीज की जाँच एवम चिन्हित मोतियाबिंद मरीजों का आर के देवी आई अस्पताल पुखरायां में सर्जरी होगी।

19-03-2023 को माती बीजेपी कार्यलय में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ ,भाजपा महिला मोर्चा कानपुर देहात द्वारा जनपद की समाज सेवियों को सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया

सेवा संस्था के अंतर्गत आज टीबी के मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया। सेवा संस्था के अंतर्गत गोद लिए गए कुल 7 टीबी के मरीजों में 4 मरीजों को आज मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया गया। बाकी को घर पर जा कर पुष्टाहार वितरित किया जाएगा । टीबी रोग से मुक्ति पाने के लिए जितनी दवा की जरूरत है उससे कहीं अधिक पौष्टिक आहार की जरूरत होती है, यह बात आज मरीजों को पुष्टाहार वितरण के दौरान सेवा संस्था की संस्थापक एवं समाज सेविका कंचन मिश्रा द्वारा कहा गया। भुना चना, सत्तू ,मूंगफली, गुड़, सोयाबीन, हेल्थ ड्रिंक पाउडर आदि वितरित किया गया । अर्चना पुरवार संध्या पांडे और पुष्पेंद्र उपस्थित रहे। भविष्य में जब तक मरीज पूर्णरूप से ठीक नहीं हो जाता तब सेवा संस्था द्वारा गोद लिए हुए टीबी के मरीजों की प्रतिमाह सेवा की जाएगी, इस पुण्य कार्य के लिए सेवा संस्था संकल्पित है। गया। टीबी रोग से मुक्ति पाने के लिए जितनी दवा की जरूरत है उससे कहीं अधिक पौष्टिक आहार की जरूरत होती है, यह बात आज मरीजों को पुष्टाहार वितरण के दौरान सेवा संस्था की संस्थापक एवं समाज सेविका कंचन मिश्रा द्वारा कहा गया। भुना चना, सत्तू ,मूंगफली, गुड़, सोयाबीन, हेल्थ ड्रिंक पाउडर आदि वितरित किया गया । अर्चना पुरवार संध्या पांडे और पुष्पेंद्र उपस्थित रहे। भविष्य में जब तक मरीज पूर्णरूप से ठीक नहीं हो जाता तब सेवा संस्था द्वारा गोद लिए हुए टीबी के मरीजों की प्रतिमाह सेवा की जाएगी, इस पुण्य कार्य के लिए सेवा संस्था संकल्पित है।

कानपुर देहात: दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड पर उठ रहे सवाल, सुनिए समाज सेविका और जनता की राय

मानवता की मिसाल: पब्लिक वाइब की बड़ी पहल, सुनिए मदद करने वालों की कहानी उनकी जुबानी

कानपुर देहात: टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए समाज सेविका ने शुरू किए प्रयास

04/11/2022 सेवा संस्था की ओर से वितरित किया गया पुष्टाहार एवं दी गई जानकारी
10टी बी मरीजों को लिया गया है गोद

आँखों की रोशनी से जग उजियारा है इस लिए आँखों की देखभाल अवश्य करें – कंचन मिश्रा

समाज सेवा के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सोसायटी फॉर इक्विटेबल वॉलेंट्री एक्टिविटी (सेवा) संस्था के तत्वाधान में आरके देवी आई रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन वृंदावन लॉन में अकबरपुर चौराहे किया गया। जिसमें 108 मरीजों का पंजीकरण एवं परीक्षण हुआ एवं 10 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गये। परीक्षण के बाद मरीजों को निशुल्क दवा वितरित की गई। बताते चलें सेवा संस्था द्वारा प्रति वर्ष नगर व क्षेत्र के लोगों के आंखों के परीक्षण हेतु निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन कराया जाता है। इस वर्ष भी संस्था की संस्थापक/ सचिव कंचन मिश्रा के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन वृंदावन गार्डन, माती रोड, अकबरपुर, कानपुर देहात में किया गया। नेत्र शिविर में सेवा संस्था के सदस्य सुनील पांडे, मुकेश (पप्पू पुरवार),मनीष शुक्ला, दुर्गेश शुक्ला, सौरभ पुरवार और युवा समाजसेवी आयुष त्रिवेदी, गोपाल सैनी आदि मौजूद रहे। वही विशेष सहयोग सावल सिंह, नरेश सिंह एवं बृजेश सिंह का रहा। निशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों के आंखों का परीक्षण कानपुर नगर के प्रख्यात डॉक्टर डॉ० अवध दुबे के द्वारा किया गया साथ ही उनके सहयोगी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आशुतोष त्रिपाठी एवं उनके स्टाफ में विनोद, रितिक गुप्ता, राघवेंद्र सिंह ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया।
वहीं मोतियाबिंद के लिए चयनित मरीजों का ऑपरेशन 28 सितंबर 2022 को पुखराया स्थित आरके देवी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में होगा।

अकबरपुर में २६ को आयोजित होगा आँखों का कैम्प।

Sanitary Napkin Distribution

मिशन शक्ति के तीसरे चरण में पुलिस प्रशासन के साथ महिलाओं को जागरूक किया गया

जन समस्या सुनते हुए।

महिला सशक्तिकरण के लिए संघ के द्वारा सम्मानित किया गया।

Yoga divas

मिशन शक्ति

मीडिया कवरेज

Gallery with ID 190 is empty.

गरीब बच्चों में वस्त्र वितरण





Food Distribution to Flood Victims in Musanagar.

Food Distribution to Cancer Patients

News Coverage in Various Newspapers.









14/8/19, मैथा तहसील के मदारपुर गाँव मे प्रधान जी द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान दिया गया। इस अवसर पर वहाँ के बच्चों को उनके सफलता पर सम्मानित किया गया।

10/8/19 अपर पुलिस अधीक्षक जी मे अध्यक्षता में, महिला थाना प्रभारी जी की पूरी टीम के साथ

7 अगस्त, जिला विज्ञान क्लब कानपुर देहात के तत्वाधान में आयोजित नवाचार कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कानपुर देहात महोदय, जिला मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारीगण, एवं आयोजक जिला विज्ञान समन्वयक श्री धर्मेश द्विवेदी जी के साथ

4 अगस्त 2019, बृक्षारोपण के दौरान बजरंगी महाविद्यालय मवई मुक्ता डेरापुर तहसील में प्रबंधक श्री रविन्द्र पाल जी के साथ

29 जुलाई ,सेवा संस्था द्वारा बृद्धाश्रम में बुजर्ग माता पिता का निःशुल्क नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण

27 जुलाई , ऐच्छिक ब्यूरो महिला थानाध्यक्ष जी के साथ

13 जुलाई को पुलिस लाइन माती में ऐच्छिक ब्यूरो में पारिवारिक मामला सुनते हुए

12 जुलाई को पुलिस लाइन में शासन द्वारा निर्देशित बालिका सुरक्षा जुलाई माह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेते हुए

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में योगदान करने को मिला

वन महोत्सव का पांचवां दिन अकबरपुर कोतवाली में पुलिस विभाग के साथ

वन महोत्सव का चौथा दिन जलालपुर नागिन गाँव मे दिव्यांग जनों के साथ

वन महोत्सव का तीसरा दिन भुगनियपुर गाँव मे किसानों के साथ

वन महोत्स का दूसरा दिन विद्यार्थियों के साथ स्कूल में, सभी बच्चों को एक एक पौधा देकर उनकी देखभाल करने को कहा गया।

1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव के दौरान पौधशाला में बृक्षारोपण इस अवसर पर वन विभाग के डीएफओ सर और उनके स्टाफ के साथ ,पहला दिन महिलाओं के साथ

आतंरिक शिकायत प्रकोष्ठ की नामित सदस्यता

पितृ दिवस पर बृद्धाश्रम में

14 /06/2019, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अमरउजाला फाउंडेशन की ओर से स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे जिलाधिकारी महोदय ने उद्घाटन किया, मुख्य चिकित्साधिकारी ,अपर मुख्य मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभारी सीएमएस, आर ए , एसबीआई के मैनेजर अमरउजाला के ब्यूरो चीफ के साथ

नवप्रवर्तन जारूकता कार्यक्रम में आमंत्रित मुख अतिथि जी का सम्मन करते हुए डीआईओएस सर

घायल बछड़े के इलाज

जनपद में नए कप्तान साहब का स्वागत करते हुये

अमरउजाला द्वारा आयोजित सांसद जी से सवाल जवाब कार्यक्रम में

शहीदों को श्रद्धांजलि


29 अप्रैल मतदान दिवस

26 अप्रैल, मतदाता जागरूकता अकबरपुर चौराहे पर रिक्शा कार, बाइक में स्टिकर चिपका मतदान करने की अपील की गई।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के लिये अकबरपुर कस्बे में गली गली बाइक रैली कर जगरुक्त किया गया।

26 अप्रैल,आलमचंद पुर कालोनी अकबरपुर माती में महिलाओ को अपने बूथ पर जा कर वोट करने की अपील की गई

Voting Compaign in Kanpur Dehat

22nd April, 2019
Voting Compaign in Raniya, Kanpur Dehat

8th April, 2019
Ramganj, Akbarpur, Kanpur Dehat

Bal Vivah

Family Court

वक्त की आवाज रेडियो द्वारा आयोजित बचपन एक्सप्रेस कार्यक्रम में बाल शिक्षा पर बढ़ाव और बाल विवाह के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के तहत मुख्य अतिथि के रूप में

24th March, 2019
Holi Milan Samaroh, Brahma Kumari Center Rura

Voter’s Campaign

16th March, 2019
Voters Campaign in Moosanagar

पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

Moment of, On 8 march
International women’s day


https://www.youtube.com/watch?v=9nU6U16ZG34

Saraswati Pooja

Safety Rule

Help To Injured

26th February, 2019

19 February, 2019

14th February, 2019

13 February, 2019

इच्छा ब्यूरो

Vivah Samaroh